न्यूज डेस्क(उज्जैन)- शहर के नानाथेड़ा बस स्टेड पर खड़ी सात बसे आग लगने के कारण जलकर खाक हो गई। आग की खबर लगते की मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने से बसों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। जानकारी के मुकाबिक उज्जैन के नानाखेड़ा बस स्टैंड से संचालित होने वाले प्राइवेट अंतर्राज्यीय प्रदेशों में जाने वाली बसें लॉकडाउन के कारण कई दिनों से यहां पर खड़ी थी। गुरुवार सुबह अज्ञात व्यक्ति ने बस स्टेंड पर खड़ी एक बस में आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली की उसने पास खड़ी बाकी बसों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों को आग पर काबू पाने में काफी मश्क्कत करनी पड़ी।
जांच में पेट्रोल छिड़कर कर आग लगने के मिले सबूत
दमकल कर्मचारियों के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति इन बसों में आग लगाई है। साजिश के तहत पहले बसों में पेट्रोल छिड़का गया फिर आग लगाई गई है। मामले का खुलासा पुलिस जांच के बाद हो पाएगा। आग अगर शॉर्ट सर्किट से लगती तो एक बस में लगती, शॉर्ट सर्किट से तीनों बसों का जलना मुमकिन नहीं हैं। जिस जगह आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया हैं।
Edit By RD Burman