भोपाल।(न्यूज डेस्क) मध्य प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा अचानक जेपी अस्पताल के पहुंचे। डॉक्टर नरोत्तम मिश्री को अस्पताल में देखकर डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ आश्चर्यचकित हो गए। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों की जांच, सेंपलिंग और स्क्रीनिंग कर रहे डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी ली, और फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों से भी चर्चा की। साथ ही पूर्ण समर्पण और सेवा भाव से मरीजों का उपचार कर रहे हैं फीवर क्लीनिक के स्टाफ ने मंत्री डॉ मिश्रा ने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि डाक्टर और स्टाफ जिनके कर्तव्यों में सेवा का भाव निहित है। वे उससे पीछे नहीं हटेंगे। क्लीनिक आने वाले प्रत्येक मरीज का समुचित परीक्षण और उपचार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे ।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने स्टाफ और डॉक्टर समते सभी कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ते हुए कहा कि सरकार उनके साथ हैं। मरीजों और डॉक्टरों पैरामेडिकल स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक और समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे।
Edit By: Amit Tiwari