न्यूज डेस्क: लॉकडाउन के कारण सरकार द्वारा सभी राज्यों में बस सेवाएं बद कर दी गई थी, जिसके कारण बस चालकों को भारी नुकसान हुआ है, बस संचालकों के सरकार से मांग करने पर भोपाल सहित प्रदेशभर में बस सेवाएं चालू करने का फैसला लिया गया था लेकिन सरकान ने 50 फीसदी यात्री संख्या के साथ बसें चलाने के निर्देश दिए हैं, ऐसे में बस ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें पहले ही करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है, और बसें चलाई गई तो आगे और नुकसान होगा, बस ऑपरेटरों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि सरकार पहले अप्रैल से जून तक का परमिट टैक्स माफ करे, साथ ही जुलाई से अक्टूबर तक की टैक्स माफी का आश्वासन दे|
बस ऑपरेटर्स का कहना है कि 50 फीसद यात्रियों के साथ बसें चलाने पर होने वाले नुकसान की भरपाई दे, मांगें पूरी होने के बाद ही बसें चलाएंग| जानकारी के मुताबिक कुछ राज्यों में टैक्स माफ कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल मध्यप्रदेश में सकरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है, जिसको लेकर ऑपरेटर्स ने फैसला लिया है कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी बस संचालक कोर्ट भी जा सकते हैं|
Edit by-vasundhara