न्यूज डेस्क: हर व्यक्ति को सपना होता है खुद का घर बनाना, लेकिन अब मध्यप्रदेश में खुद का घर बनाना महंगा होगा, दरअसल मॉनसून के जल्दी आ जाने से ठेकेदार रेत का भंडारण नहीं कर पाए, बारिश के चलते सिर्फ छह दिन ही खदानों से उत्तखनन कर पाए हैं जानकारी के मुताबिक ठेकेदार केवल 18 लाख घनमीटर रेत का ही भंडारण कर पाए हैं, जिसके कारण विक्रेताओं के पास के पास रेत खत्म होने की संभावना है…वहीं यह भी बताया जा रहा है कि 19 जिलों मे तीन साल के लिए लीज पर खदानें दी गई हैं, और रेत की कीमत 65 से 70 रुपये फिट तक जा सकती है…