Saturday, July 27

प्रदेश में फिर दौड़ेंगी बसें, गाइडलाइन का करना होगा पालन

प्रदेश में फिर दौड़ेंगी बसें, गाइडलाइन का करना होगा पालन


न्यूज डेस्क: कोरोना के मद्दे नजर प्रदेश छत्तीसगढ़ में सभी प्रकार की यात्राओं को बंद कर दिया गया था, लेकिन फिलहाल इतने लम्बे लोकडाउन यानी 96 दिन के बाद शुक्रवार को यात्री बस सेवा शुरू की जाएगी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद इन सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बसों से लेकर मॉल, होटेल-रेट्रॉ सभी को कोरोना के मद्दे नजर सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के पालन करने होंगे। सभी बस संचालकों को यात्रियों के नाम, पते, और नंबर के रिकोर्ड रखने होंगे। इतना ही नहीं बल्की होटेल और मॉल में फिजिकल डिस्टेंसिग का खास ख्याल रखना होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष तरणजीत होरा ने बताया कि उनके संगठन द्वारा सीएम भूपेश बघेल से होटेल-रेट्रॉ खोलने की आग्रह की गई थी। हांलाकि मॉल के मल्टिप्लेक्स, टॉकीज और सभी तरह के एंटरटेनमेंट वाली जगह, साथ ही जिम और स्वीमिंग पूल सभी बंद रहेंगे।

वहीं प्रदेश में जहां भी कंटेनमेंट जोन होंगे उसमें सब कुछ बंद होगा। बसों के संचालन में भी कुछ दिशा निर्देशों का पालन करना होगा, परिवहन आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने गुरुवार को जारी आदेश में कहा कि बसें प्रदेश के भीतर और अंतर-जिले में ही चलेंगी। इन्हें निर्धारित फेरे और समय के मुताबिक चलाया जाएगा। साथ ही बस चालक, परिचालक और सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। बस में चढ़ते, उतरते या बैठते समय फिजिकल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की गई है। बसों को हर दिन सेनिटाइज करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *