न्यूज डेस्क- महिलाओं को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के बयान के बाद मचा बवाल अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि विदिशा से कांग्रेस विधायक शंशाक भार्गव ने केंद्रीय मंत्री के ऊपर विवादित बयान दे दिया। भार्गव के बयान के बाद क्रोधित कथित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भार्गव के कार्यालय पर तोड़फोड़ कर दी।
बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस के विधायकों की बयानबाजी ने प्रदेश की राजनीति के अलाव में फिर से आग भड़का दी है। बीजेपी विधायक कृष्णा गौर ने जीतू पटवारी और शशांक भार्गव के बयान का विरोध करते हुए माफी मांगने की बात कही
कांग्रेस ने की हमला की निंदा
वही कांग्रेस ने शशांक भार्गव के कार्यालय पर हुए हमले की निंदा करते हुए बीजेपी पर ही आरोप लगाएं है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि शशांक भार्गव के बयान से कोई आपत्ति थी तो उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती थी। कानून अपने हाथ में लेकर हमला करना आतंकी गतिविधि के समान है। शर्मा ने कहा कि बीजेपी का चरित्र जनप्रतिनिधियों पर हमला करके उन्हें डराने का रहा है। अब इस मामले को लेकर कांग्रेस डीजीपी से शिकायत की बात कह रही है।
Edit By RD Burman