न्यूज डेस्क- बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए उन्हें चीनी एजेंट कहा है। मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभात झा ने कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीनी सामान पर आयात शुक्ल कम करने का काम किया था। आयात शुक्ल कम कर चीन के सामान को भारत के बाजार में बेचने का काम किया और उससे हुए मुनाफे को राजीव गांधी फाउंडेशन में जमा करने का काम कमलनाथ ने किया था। प्रभात झा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को चीनी राष्ट्र भक्त भी कहा दिया। झा ने कमलनाथ को इस मामले में सफाई देने को कहा है, साथ ही प्रभात झा ने कहा कि अगल कमलनाथ सफाई नहीं देते हैं तो बीजेपी गांव और शहर में जाकर जनता को उनकी असलियत बताएगी।
Edit By RD Burman