Tuesday, April 29

VIDEO: कांग्रेस में कलह ! दिग्विजय सिंह के बयान पर चौधरी राकेश सिंह का पलटवार

VIDEO: कांग्रेस में कलह ! दिग्विजय सिंह के बयान पर चौधरी राकेश सिंह का पलटवार


भोपाल(न्यूज डेस्क) : मध्यप्रदेश कांग्रेस में आपसी कलह खत्म नहीं हो रही है। हाल ही में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश ने ग्वालियर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में नहीं आ जाऊं, इसलिए तीनों बड़े नेता मेरे लिए एक हो गए है। जिसमें दिग्विजय सिंह, अजय सिंह और डॉ. गोविन्द्र सिंह शामिल है।इन तीनों नेताओं को चौधरी राकेश सिंह का इतना भय सता रहा है कि तीनों दिन रात मेरी ही बात करते रहते है। जबकि मैं कांग्रेस ज्वाइन कर चुका हूं, राहुल गांधी ने इलाके में काम करने के लिए बोल भी दिया है।

अजय-दिग्विजय पर साधा निशाना
चौधरी राकेश सिंह ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे खिलाफ बोलने का उनको कोई अधिकार नहीं है। दिग्विजय सिंह मेरे खिलाफ किस अधिकार से बोल रहे है। मैं कांग्रेस विचारधारा का व्यक्ति हूं, सन 1979 से श्यामाचरण शुक्ल के साथ काम कर रहा हूं। दिग्विजय सिंह खुद नहीं जानते उनकी पार्टी में क्या हैसियत है। वहीं अजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अजय सिंह भी मेरा विरोध कर रहे है, जो अपने पिता अर्जुन सिंह की विरासत को नहीं संभाल सके और तीन बार चुनाव हार गए। वहीं, चौधरी राकेश सिंह ने कहा कि उनका फैसला ये तीन नेता नहीं करेंगे। उनका फैसला सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कमलनाथ करेंगे। अगर पार्टी कहेगी चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लडूंगा। अन्यथा जो पार्टी जिम्मेदारी देगी उसको ईमानदारी से पालन करुंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *