कोरोना काल के चलते जगह जगह पुलिस मुस्तेद है,चपे चपे पर निगरानी की जा रही और जनता से दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा है।लेकिन उसके बावजूद मध्यप्रदेश में बलात्कर जैसे कृत्य रूकने के नाम नहीं ले रहें,हाल ही में छतरपुर जिले में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया और बाद में मासूम की बर्बरता पूर्ण हत्या कर दी गई।वही इस पूरे मामले में नौगांव के थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा को निलंबित कर दिया गया है,क्योंकि घटना के 72 घंटे बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नही लिया था। वही मामले की उच्च स्तरीए जांच जारी है।
महिला अयोग ने लिया मामले में संज्ञान
तो वही इस मामले पर महिला अयोग की सदस्य संगीता शर्मा ने भी कई सवाल उठाए है साथ ही कहा के महिला अयोग इस मुद्दे के तह तक जाएगा और मासूम को न्याय दिलाएगा।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने खड़े किए सवाल
वही इस घटना के लेकर पूर्व की कांग्रेस सरकार ने राज्य की बीजेपी सरकार को घेरा है और कई सवाल खड़े किए है।पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा, “शिवराज सरकार में लॉकडाउन में भी दुष्कर्म, गैंगरेप, हत्या, चोरी, लूट की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। छतरपुर के नौगांव में एक मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना शर्मसार करने वाली है।
Edit by (Neha Yadav)