न्यूजडेस्क(इंदौर)-मप्र में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बने इंदौर से एक अच्छी खबर आई हैं। पिछले दिनों के मुकाबले शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई हैं। जांच के लिए भेजे गए 889 सैंपल में सिर्फ 31 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, 858 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव निकली है। इंदौर में अबतक मिले 3570 कोरोना मरीजों में से 2029 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके है।वही 1403 मरीजों को इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं कोरोना पीड़ित 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। इंदौर में अबतक कोरोना संक्रमण से138 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Edit By RD Burman