Thursday, October 3

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़, ईनामी नक्सली ढेर

दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़, ईनामी नक्सली ढेर


रायपुर (न्यूज डेस्क) दंतेवाड़ा और बीजापुर के बेचापल के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें एक ईनामी नक्सली मारा गया। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर दंतेवाड़ा बीजापुर पुलिस और एसटीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन किया। दरअसल, मिरतूर थाना इलाके के हुर्रेपाल के जंगलों में नक्सलियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जवान वहां पहुंचे । इसी दौरान दोनों के बीच हुर्रेपाल और बेचापाल की पहाड़ियों में मुठभेड़ शुरु हो गई। जिसमें एक आठ लाख का ईनामी नक्सली मारा गया। वहीं मारे गए नक्सली की पहचान दशरू पुनेम के रूप में हुई है। मृतक नक्सली पर 8 लाख रुपए का ईनाम है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने की पुष्टि

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि नक्सली का शव उस स्थान से बरामद किया गया। जहां मंगलवार को बीजापुर के हररेपाल और बीछपाल के बीच वन क्षेत्र में नक्सलियों और जिला रिजर्व समूह (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) की एक संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ हुई थी।

EDIT BY: AMIT TIWARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *