भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर जिले की सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है कि पाटीदार जी का जीवन गरीब-कल्याण और कमजोर वर्ग के उत्थान का अभूतपूर्व अध्याय है। मुख्यमंत्री चौहान ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार का जन्म 19 नवम्बर 1933 को सीतामऊ विकासखण्ड के ग्राम गुराडिया प्रताप में हुआ। इन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत सरपंच पद से की। वे सीतामऊ जनपद पंचायत के अध्यक्ष तथा तीन बार सीतामऊ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे।