न्यूज डेस्क(भोपाल)- मप्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सीएम ने अधिकारियों की कोरोना संक्रमण की रोकधाम के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही मरीजों को दिए जा रहे इलाज का बारे में भी अधिकारियों से जाना।
प्रदेश में रिकवरी रेट 71 फीसदी
संक्रमण के मामले में मध्यप्रदेश 8वें स्थान पर पहुंच गया हैं। सभी पैरामीटर्स में सुधार भी हुआ है। सीएम शिवराज ने बताया की कोरोना संक्रमण में रिकवरी रेट 71 प्रतिशत से ज्यादा हो गया हैं। मामले दोगुने होने का समय भी 34 दिन तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रभारी अधिकारियों को रोज मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
Edit By RD Burman