Tuesday, February 11

सात माह से गायब सीएमओ मंशाराम निंगवाल निलंबित

सात माह से गायब सीएमओ मंशाराम निंगवाल निलंबित


भोपाल
नगरीय निकायों में अफसरों की मनमानी चल रही है। खरगौन के सनावद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद से से शहरी विकास अभिकरण इंदौर में परियोजना अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किए गए मंशाराम निंगवाल ने नये पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ही नहीं संभाला और पिछले सात माह से बिना बताए अनाधिकृत रूप से गायब है। आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खरगौन जिले की सनावद नगर पालिका परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी के पद पर कार्यरत मंशाराम निंगवाल का तबादला 18 मार्च 2021 को किया गया था। उन्हें जिला शहरी विकास अभिकरण इंदौर में परियोजना अधिकारी के पद पर स्थानांतरित किया गया था।  लेकिन तबादले के बाद आज तक वे स्थानांतरित स्थल पर उपस्थित ही नहीं हुए और न ही इस संबंध में कोई सूचना या आवेदन प्रस्तुत किया। आयुक्त नगरीय प्रशासन निकुंज श्रीवास्तव ने मंशाराम निंगवाल को सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास रहेगा। निलंबन अवधि में नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *