रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा पिछले दिनों हुक्का बार को बंद करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद से पुलिस सक्रिय हो गई है। कल ही जहां पुलिस छापामार कर कुछ हुक्का संचालकों और इस कारोबार से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं आज माना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित हुक्की डुक्की रेस्टोरेंट में दबिश दिया जहां हुक्का पिलाते हुए संचालक पूर्णा आडबंग उर्फ मोन्टू पिता दबल आडबंग को गिरफ्तार किया।
मुखबिर से माना पुलिस को सूचना मिली कि वीआइपी रोड स्थित हुक्की डुक्की रेस्टारेंट के संचालक द्वारा अपने रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाया जा रहा है। इसके बाद माना थाना की पुलिस टीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में रेस्टोरेंट में जाकर दबिश दी। छापा मारने के दौरान संचालक पूर्णा आडबंग उर्फ मोन्टू पिता दबल आडबंग द्वारा लोगों को हुक्का पिलाने की तैयारी करते पाया गया। इसके पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा उसके कब्जे से चार नगर हुक्का पार्ट मय पाइप चिलम जब्त किया गया। वहीं आरोपित के खिलाफ धारा 4/21, 6/24 सिगरेट और तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध के साथ ही इसके व्यापार व वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्रवाई की गई। इसके अलावा आरोपित के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत भी कार्रवाई की गई है।