भोपाल. मध्यप्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को बैलेट पेपर से कराने की कांग्रेस ने मांग की है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री तरूण भनोत का कहना है कि उपचुनाव में ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल करने से लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है, इसलिए राज्य सरकार और चुनाव आयोग को लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए वैलेट पेपर से उपचुनाव कराना चाहिए।
दरअसल, वैलेट पेपर से उपचुनाव कराने की मांग कर रहे पूर्व वित्तमंत्री और उपचुनाव में ग्वालियर के प्रभारी तरुण भानोत का कहना है कि प्रदेश की 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव भी चुनाव आयोग की राज्यसभा चुनाव की तरह ही कराना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगो को बचाया जा सकें। तरुण भानोत की माने तो जिस तेजी से रोजाना कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है, उसे देखते हुए उपचुनाव में हर व्यक्ति के लिए पर्सनल ईवीएम लगाना मुनासिब नही होगा,इसलिए राज्य सरकार और चुनाव आयोग को लोगों का ध्यान रखते हुए वैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहिए।