भोपाल। शनिवार को राजधानी में कोरोना के 85 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। शहर की सबसे पॉश कोलोनी अरेरा कालोनी में 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि सैनिक कालोनी बैरागढ से 7 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा आचारपुरा कोलोनी से 3, एम्स और जीएमसी से एक -एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पलक होटल पंजाबी बाग और बैरसिया से दो-दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है।
मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में रविवार को लॉकडाउन रखा गया है। भोपाल में कुल मरीज 3492 हो गए हैं। इनमें से
118 लोगों की मौत हो चुकी है और 2609 लोग ठीक हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस 765 हैं।