भोपाल(न्यूज डेस्क) : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए केन्द्र सरकार ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं जानकारी के कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोरोना संक्रमित निकले हैं, उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं।
हालांकि इस मामले में अच्छी बात यह है कि कांग्रेस नेता अभिषेक मनु में कोरोना संक्रमण के लक्षण अभी व्यापक स्तर नहीं है। वहीं अभिषेक मनु की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उनके स्टाफ के लोगों का भी टेस्ट कराया गया था। बहरहाल उनके ऑफिस के बाकी स्टाफ की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है।