न्यूज डेस्क- देश में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 5 लाख के पास पहुंच हई है। शुक्रवार को 18 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए। वही दस हजार मरीज ठीक हुए है। महाराष्ट्र में संक्रमितों मरीजों की संख्या 1.50 लाख के पास पहुंच गई है।
अनलॉक के बाद बढ़े मरीज
देश में अनलॉक-1 यानी 26 दिनों में कोरोना मरीजों की आंकड़ा 3 लाख 11 हजार 95 हो गया । हालाकि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ा है। अनलॉक- में सबसे ज्यादा मरीज ठीक हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय का जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 18 हजार 552 मामले सामने आए हैं। जिसमें 384 मरीजों की मौत हुई।
गोवा में कम्युनिटी ट्रांसनिशन शुरु !
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत ने कहाकि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इसलिए हम कह सकते है कि यहां कोरोना कम्युनिटी ट्रांसमिशन होने लगा है। हमे इस सच्चाई को मानना होगा।
Edit By RD Burman