Wednesday, December 11

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, पार्टी आलाकमान के नेताओं से करेंगे मुलाकात

दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएंगे कमलनाथ, पार्टी आलाकमान के नेताओं से करेंगे मुलाकात


भोपाल। मध्यप्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक दिए है और सियासी गलियारों में भी उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्य्क्ष कमलनाथ दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली जाएxगे, जहां वें पार्टी आलाकमान से प्रत्याशी चयन और पार्टी के संगठनात्मक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।

कांग्रेस आईटी सेल चलाएगा पोल खोल अभियान

प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। 15 महीनों में ही सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस उपचुनावों में पूरी दमखल के साथ मैदान में उतरे की तैयारी कर रही है। वहीं, कांग्रेस बगावत कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के लिए कांग्रेस सोशल मीडिया पर मिशन 22 के तहत पोल खोलो अभियान चलाने जा रही है, जिसको लेकर कांग्रेस की आईटी सेल ने पूरी तैयारी कर ली है। कांग्रेस आईटी सेल के महासचिव अभिनव बारोलिया ने कहा है कि कांग्रेस से गद्दारी करके बीजेपी में शामिल हुए नेताओ के खिलाफ आईटी सेल सोशल मीडिया पर पोल खोल अभियान चलाने जा रही है। जिसमें जनता के वोट को खराब कर बिके पूर्व विधायको का चेहरा उजागर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *