Saturday, October 12

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधायकों की अनुपस्थित पर पीसी शर्मा ने कही ये बात

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, विधायकों की अनुपस्थित पर पीसी शर्मा ने कही ये बात


भोपाल. 19 जून को राज्यसभा की सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इससे पहले मध्यप्रदेश की तीन सीटों के लिए राजनीतिक उठा-पठक चल रही है। बुधवार को बीजेपी ने डिनर पार्टी दी और इस दौरान लगभग 112 विधायक मौजूद रहे हैं। इनमें बीजेपी के 106 विधायकों के साथ दो निर्दलीय सुरेंद्र सिंह शेरा, विक्रम राणा, दो बसपा के संजीव कुशवाहा और रामबाई और एक सपा विधायक राजेश शुक्ला के पहुंचने से साफ हो गया है कि तीन में से दो सीटें बीजेपी के खाते में आसानी से जाएंगी।

वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बुधवार को हुई मीटिंग में कांग्रेस के 4 से 5 विधायक अनुपस्थित रहे थे। गुरुवार को एक बार फिर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। वहीं, विधायकों के अनुपस्थित रहने पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उन्होंने सूचना दे दी थी वह किसी कारण नहीं आ पा रहे हैं। बैठक में आज सब विधायक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पहले 54 विधायक दिग्विजय सिंह को वोट करेंगे फिर फूल सिंह बरैया को करेंगे। निर्दलीय सपा और बसपा विधायको के बीजेपी कार्यालय जाने पर पीसी शर्मा ने कहा कि फूल सिंह बरैया का पुराना इतिहास है। वोटिंग जब होती है तो वोट दिखाने की ज़रूरत नहीं होती है। इसलिए जब रिजल्ट आएंगे तो वह चौंकाने वाले होंगे।

दूसरी तरफ, पीसी शर्मा ने सांसद नकुलनाथ की सुरक्षा कम करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि कांग्रेस ने कभी ऐसा नहीं किया। चुने हुए जनप्रतिनिधि और जनता को परेशान करना ही बीजेपी का काम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *