Wednesday, September 18

भोपाल में कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले, ऐशबाग के एक ही इलाके से मिले 16

भोपाल में कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले, ऐशबाग के एक ही इलाके से मिले 16


भोपाल. राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं, भोपाल में जून माह में प्रतिदिन लगभग 50 से 70 मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। हॉटस्पॉट ऐशबाग से आज बड़ी संख्या में लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ऐशबाग के एक ही इलाके से 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा भोपाल के सरकारी कार्यालयों में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है।  जनसंपर्क विभाग में एक अधिकारी पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके एक दिन पहले ही सरकार ने वल्लव भवन में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी है।

एमपीईबी मैनेजमेंट हेड ऑफिस में 8 कोरोना पॉजिटिव मिल हैं। इसके अलावा सेल टैक्स ऑफिस से भी 3 कर्मचारी पॉजिटिव मिले। डीमार्ट जहांगीराबाद से  फिर मिला एक कोरोना पॉजिटिव। भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 2526 हो गई है। इनमें से 1773 मरीज ठीक हो चुके हैं और 80 लोगों की मौत हो गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *