Sunday, May 28

बेटा क्या, खुद उनके पिता कृषि मंत्री कमल पटेल गालियां देते हैं : पीसी शर्मा   

बेटा क्या, खुद उनके पिता कृषि मंत्री कमल पटेल गालियां देते हैं : पीसी शर्मा   


भोपाल. मार्च महीने में मध्यप्रदेश की राजनीतिक में हुए उलटफेर के बाद अब 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में ऑडियो-वीडियो वायरल होने का खेल चल रहा है। बहुत ही शर्मनाक ऑडियो-वीडियो सामने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीडियो के बाद अब बीजेपी के कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे का ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अश्लील गालियां दे रहे हैं।

ऑडियो पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि उनका बेटा क्या, खुदउनके पिता कृषि मंत्री कमल पटेल गालियां देते हैं और उनका बेटा तो जिलाबदर है।

दरअसल, हाल ही में कृषि मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल का 1.56 मिनट का एक ऐसा ही पुराना ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कांग्रेस के सुखराम बामने को अश्लील गालियां दे रहे हैं। इतना ही नहीं, सुदीप ने इसमें कांग्रेस नेता के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का भी उपयोग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.