न्यूज डेस्क: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर 24 जून को कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेती, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ब्लॉक और जिला स्तर पर पर्दर्शन होगा दरअसल राजधानी में लगातार 16वें दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढोतरी हुई है, आपको बता दें कि सोमवार से पेट्रोल 33 पैसे और डीजल 58 पैसे बढ़ गया है, बीते 16 दिनों में पेट्रोल 8.30 औप डीजल 9.22 रूपय महंगा हो गया है, जिसके लेकर कांग्रेस ने प्रेसवार्ता की जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा और अभय दुबे सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए जिसके तहत बताया गया कि 24 जून को कांग्रेस, बीजेपी के खिलाफ धर्ना प्रदर्शन करेगी, जिसमें सरकार से ऐसे मुश्किल घड़ी में पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की जाएगी…कांग्रेस का कहना है कि एक ओर कोरोना को कहर बढ़ता जा रहा है और दूसरी ओर बीजेपी सरकार ऐसे संकट की घड़ी में पेट्रोल डीजल के दाम हढ़ा कर लोगों को परेशान कर रही है…
Edit by-vasundhara