न्यूज डेस्क: प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 92 नए मरीज मिले हैं, जिसमें किर्गिस्तान से लौटा मेडिकल छात्र व एक होटल कर्मचारी शामिल है। साथ ही रायपुर के मरीजों के साथ-साथ एम्स में न्यूरोसर्जन की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। स्वाब की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आने के बाद उसे कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया है, वहीं अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 2696 हो गई है। जिसमें एक्टिव केस 619 है। वहीं 24 घंटे में 118 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक 2062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एम्स में डॉक्टर के अलावा नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ लगातार कोरोना से संक्रमित हो रहा है। इनमें रायपुर से 6, राजनांदगांव से 25, रायगढ़ से 12, बिलासपुर से 9, कवर्धा से 8, दुर्ग से 7, गरियाबंद से 6, बलौदाबाजार से 4, जांजगीर-चांपा से 3, कांकेर से 2, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से एक-एक मरीज शामिल हैं। इस समय रायपुर व राजनांदगांव प्रदेश का नया हॉट स्पॉट बन गया है। रायपुर में पिछले 28 दिनों में 257 मरीज मिल चुके हैं। जबकि कुल मरीज 267 है।
Edit by-vasundhara