Thursday, June 1

पाकिस्तान में कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 9 की मौत

पाकिस्तान में कराची स्टॉक एक्सचेंज पर आतंकी हमला, 9 की मौत


कराची. कराची स्टॉक एक्सचेंज पर सोमवार सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया, जिसमें 5 मासूम लोग मारे गए है। जियो न्यूज चैनल के मुताबिक, चार आतंकी भी मारे गए हैं। पुलिस और रेंजर्स की टीम मौके पर मौजूद है। वहां से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है। पांच लोगों में एक पुलिस अफसर भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक,  कराची स्टॉक एक्सचेंज सुबह 10.30 बजे खुलता है। आम दिनों की तरह यह सोमवार को भी वक्त पर खुला। इसी दौरान आम लोगों और कर्मचारियों के साथ हथियारबंद आतंकी यहां घुस आए और कुछ ही देर में बिल्डिंग को घेर लिया और फायरिंग शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.