Saturday, July 27

राजधानी में 24 घंटे में 49 कोरोना संक्रमित मिले, पूरे प्रदेश में 63

राजधानी में 24 घंटे में 49 कोरोना संक्रमित मिले, पूरे प्रदेश में 63


न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में हर दिन कोरोना के नए केस सामने आ रहे है, पिछले 24 घंटे में राजधानी रायपुर में 49 कोरोना संक्रमित मिले हैं, इसी के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के मुतबिक पूरे छत्तीसगढ़ में 63 मरीजों की पुष्टी की गई है। इनमें से सबसे ज्यादा किर्गिस्तान से रायपुर लौटे 29 मेडिकल छात्र शामिल हैं। साथ ही एम्स में एक न्यूरोसर्जन समेत 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा व बलौदाबाजार में एक-एक मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में अब तक मरीजों की संख्या 2860 हो चुकी है। जिसमें से 595 एक्टिव केस हैं और 2250 मरीज स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं।

गौरतलब, रायपुर में जो मरीज मिले हैं, उनमें होटल अमित रिजेंसी से 20, होटल महिंद्रा से 12, होटल सिमरन से एक, होटल 1 स्टे से एक, आमासिवनी, जरवाय हीरापुर, अग्रोहा कॉलोनी, आमानाका, प्रोफेसर कॉलोनी, जामगांव, मोवा, कटोरातालाब व लोधीपारा से एक-एक मरीज शामिल हैं। अब तक किर्गिस्तान से लौटे 80 से ज्यादा मेडिकल छात्र कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। ये छात्र प्रदेश के विभिन्न जिलों से है। इनमें एक कांग्रेस विधायक का बेटा भी शामिल है। राजधानी में रिकॉर्ड मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने अतिरिक्त सावधानी के निर्देश दिए हैं। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके सिन्हा ने बताया कि नए मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए लोगों की पड़ताल की जा रही है।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *