भोपाल. मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से सरकार में वापसी करने वाली बीजेपी 100 दिन बाद भी कैबिनेट का विस्तार नहीं कर पाई है। दूसरी तरफ, पिछले कुछ दिनों में भोपाल से लेकर दिल्ली तक जो कुछ भी घटित हुआ है। उससे मध्यप्रदेश की राजनीति में किसी बड़े उलटफेर की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में शिवराज को मंगलवार रात को किया गया ट्वीट बहुत कुछ बयां कर रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि …”आये थे आप हमदर्द बनकर, रह गये केवल राहज़न बनकर। पल-पल राहज़नी की इस कदर आपने, कि आपकी यादें रह गईं दिलों में जख्म बनकर”।
सूत्रों के मुताबिक, यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब यह संभावना जताई जा रही है कि दिल्ली से लौटने के बाद शिवराज सिंह चौहान उन सीनियर विधायक को कैबिनेट में लाना चाहते हैं जो पिछले कार्यकालों में मंत्री रह चुके हैं। वहीं, दिल्ली में बैठे नेता चाहते हैं कि युवा विधायकों के ज्यादा से ज्यादा मौक दिया जाए, ऐसे में शिवराज का तालमेल गड़बड़ा गया है। अब पार्टी इस बारे में विचार कर रही है कि कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़ा दी जाए। यहां पार्टी पहले उपचुनाव के मद्देनजर चार से पांच पद रिक्त रखने का विचार कर रही थी, अब यह संख्या एक-दो ही रखने की बात सामने आई है। हालांकि इस पर भी अंतिम निर्णय नहीं हुआ।