न्यूज डेस्क- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में एक जवान शहीद हो गया। वही तीन जवान गंभीर घायल हो गए। आतंकियों के हमले में एक नागरिक की भी मौत हो गई। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक बारामूला जिले के सोपोर कस्बे में सीआरपीएफ जवानों का काफिला गुजर रहा था। उसी समय घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने जवानों की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हमले के दौरान मारे गए एक नागरिक का तीन साल का बेटा भी फायरिंग के बीच फंस गया। आतंकियों का मुकाबला कर रहे जवानों ने उस बच्चे की जान बचाई। हमले के बाद आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।
EDIT BY RD BURMAN