Saturday, June 3

किल कोरोना के कार्यक्रम में पहुंची सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कांग्रेस बोली- सरकार नाटक कर रही

किल कोरोना के कार्यक्रम में पहुंची सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर, कांग्रेस बोली- सरकार नाटक कर रही


भोपाल. राजधानी में बुधवार से बीजेपी सरकार ने ‘किल कोरोना अभियान’ की शुरुआत कर दी है। राज्य स्तरीय इस कार्यक्रम का शुभारम्भ  भोपाल के मालवीय नगर में स्थित समन्वय भवन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। इस दौरान भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची।

‘किल कोरोना अभियान’ 15 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान डोर-टू-डोर सर्वे के लिए पूरे प्रदेश में 11 हजार 458 सर्वे टीम लगाई गई है। प्रत्येक टीम को नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर दिया जाएगा।

दूसरी तरफ, सरकार के इस अभियान पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर नहीं  है। यह अभियान आज हो रहा हैं इसे पहले होना था और सरकार को टेस्टिंग ज़्यादा करना चाहिए।

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.