न्यूज डेस्क: राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अभी भी स्थिर ही बनी हुई है, हालांकि लखनऊ के मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश ने बताया कि राज्यपाल की हालत में मामूली सुधार है, लेकिन डॉक्टर्स ने बाताया कि स्वास्थ्य में अभी भी इतना सुधार नहीं आया है कि उन्हे वार्ड में रखा जाए, राज्यपाल को अभी वेंटीलेटर में ही रखा गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य राज्यपाल लालजी टंडन से मिलने पहुंची थी। और डाक्टरों से राज्यपाल की तबीयत के बारे में जाना जबकि देर शाम भारतीय जनता पार्टी महासचिव डॉ. अनिल जैन लाल भी मेदांता पहुंचे थे।
गौरतलब, राजभवन ने आज यहां लखनऊ में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की ओर से जारी बुलेटिन के हवाले से बताया कि राज्यपाल की हालत स्थिर है। उनको अभी ट्रेकोस्टॉमी के माध्यम से क्रिटिकल केयर वेंटिलेटर सपोर्ट दिया जा रहा है। मेदांता लखनऊ की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
Edit by-vasundhara