Thursday, November 7

छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के 140 नए मरीज

छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के 140 नए मरीज


न्यूज डेस्क: छत्तीसगढ़ में फिर मिले कोरोना के 140 नए मरीज, सबसे ज्यादा राजधानी में असर देखने को मिल रही है। सरकारी सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल डीकेएस में प्लास्टिक सर्जन, जूनियर डॉक्टर, एक स्टाफ नर्स समेत 8 वार्ड बॉय व सफाई कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अभनपुर में एक ही मोहल्ले के 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, गुरूवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक रायपुर में 56, नारायणपुर से 16, बीजापुर से 13, कोरबा से 9, सरगुजा से 6, बलरामपुर व बिलासपुर से 5-5, जांजगीर-चांपा से 3, दंतेवाड़ा, बेमेतरा व कांकेर से 2-2, दुर्ग, राजनांदगांव, कवर्धा, सूरजपुर व जशपुर से 1-1 मरीज पॉजिटिव मिले हैं।प्रदेश में अब तक कोरोना के 2903 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं,

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनका हाल-चाल पूछा। साथ ही  सीएम ने कहा कि बच्चों व बुजुर्गों में संक्रमण की संभावना ज्यादा है। लोगों से मास्क लगा दूर से बात करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें और स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

Edit by-vasundhara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *