मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। पॉजिटिव मरीजों की तादात रोज बढ़ती जा रही हैं। खामी पाए जाने वाले जिलों के अधिकारियों पर लगातार कार्रवाई भी हो रही है। सागर में अचानक बड़े मामलों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नारागजी जाहिर करते हुए सागर सीएमएचओ को निलंबित कर दिया हैं, जावद एसडीएम को भी निलंबित किया गया हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिलों की समीक्षा में खामी पाए जाने के चलते निलंबन की कार्रवाई की गई है। साथ ही मिश्रा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को उचित रोजगार मिल सके इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं। मनरेगा के काम में मशीन का उपयोग करने वाले के खिलाफ एफआईआर की जाएगी साथ ही मशीन को भी जब्त किया जाएगा