एक दिन में कोरोना संक्रमण के 8 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 62 हजार के पार
दिल्ली में 1106 संक्रमित मरीज बढ़े, 82 लोगों की गई जान
न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)-देश में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा हैँ। एक तरफ सरकार कोरोना के मामलों को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, वही संक्रमण के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 8101 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। दिल्ली में भी रिकॉर्ड 1106 संक्रमित बढ़े और 82 मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे ज्यादा 116 मरीजों की जान गई। राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 62 हजार के पार हो गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की माने तो देश में 1 लाख 73 हजार 763 संक्रमित हैं। इनमें से 86 हजार 422 का इलाज चल रहा है। 82 हजार 370 ठीक हुए हैंए जबकि 4971 की मौत हो चुकी है।