Sunday, May 28

एमपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9849, भोपाल में एक ही परिवार के 16 लोग मिले पॉजिटिव

एमपी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 9849, भोपाल में एक ही परिवार के 16 लोग मिले पॉजिटिव


भोपाल(न्यूज डेस्क) : मध्यप्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार की देर शाम मेडिकल बुलेटिन जारी होने तक प्रदेश में 420 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी भोपाल में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2053 पहुंच गया है और अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एमपी की मिनी मुंबई कहीं जानी वाले इंदौर संक्रमित मरीजों की संख्या 3881 तक पहुंच गई है और 161 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 3120 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

भोपाल में एक ही परिवार 16 लोग पॉजिटिव

राजधानी भोपाल में बुधवार को एक ही परिवार के 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं हॉटस्पॉट बने जहांगीराबाद के हालातों में सुधार नहीं हो रहा है। अकेले जहांगीराबाद में मरीजों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है।

इंदौर में मिले 51 नए केस, 2 की मौत

इंदौर में मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार 51 नए मामले सामने आए थे और 2 लोगों की मौत भी हुई थी। हालाकि इस सभी के बीच दोनों कोविड – 09 अस्पतालों से 23 मरीज स्वस्थ होकर लौटे। शहर में 38810 मरीजों में से 2591 स्वस्थ हो चुके है। हालाकि जानकारी मिलने तक 161 लोग कोरोना संक्रमित से लोग जान गंवा चुके है।

सागर में कोरोना से मौत

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव 27 साल के युवक की मौत हो गई। युवक 5 दिन से आईसीयू में भर्ती था। जिले में कोरोना से यह 13वीं मौत है। इससे पहले 12 मौतों के मामले में 10 पॉजिटिव 50 साल से ज्यादा और 2 संक्रमित 35 साल से ज्यादा उम्र के थे। इसके अलावा, जिले में 4 नए पॉजिटिव मिले। अब तक संक्रमितों की संख्या 242 हो गई।

Edit By : Amit Tiwari

Leave a Reply

Your email address will not be published.