Monday, January 13

देश की राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना

देश की राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना


न्यूज डेस्क(आर.डी. बर्मन)-देश की राजधानी दिल्ली कोरोना ने अपने पैर जमा लिए हैं। दिल्ली में पांच हजार मामले 65 दिन में आए थे, जबकि तीसरे 5 हजार मामले लॉकडाउन में ढील के बाद 9 दिन में बढ़ गए । दिल्ली में कोरोना का पहला मामला 2 मार्च को आया था। इसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ती गई। 5 मई को 206 नए मामले के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5104 पहुंची । 13 दिनों में 299 नए मामले के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार कर 10054 पहुंची। वहीं तीसरे 5 हजार मामले लॉकडाउन 4. में ढील के बाद महज 9 दिन में 27 मई को 792 मामले के साथ 15257 पहुंचे।

कोरोना को लेकर लापरवाही

लॉकडाउन 4.0 में ढील के बाद दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन से लेकर ऑफिस कार्यालय सब खुल गए है। सरकार ने ढील के साथ ही मास्क पहने, हाथ बार-बार धोने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है। जानकारों के मुताबिक लोग न तो सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहे है और ना ही खुद की सुरक्षा को लेकर गंभीर है। यहीं वजह है कि कोरोना का संक्रमण सरकारी दफ्तरों से लेकर रिहायशी कॉलोनियों में फैलता जा रहा है। स्मार्ट सिटी एनडीएमसी के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा। कर्मचारियों के संक्रमित होने के कारण नई दिल्ली डीएम ने एनडीएमसी मुख्यालय पालिका केंद्र और शहीद भगत सिंह प्लेस के दफ्तर को भी सील कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *