नई दिल्ली(अमित तिवारी) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर मोदी सरकार निशाना साधते हुए कहा कि भारत और चीन की सीमा पर लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है लेकिन केन्द्र सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। ऐसे मामलों में सरकार को खुलकर सामने आना चाहिए और भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर हकीकत जनता के सामने लानी चाहिए ।
राहुल गांधी का ट्वीट
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा – ‘ भारत और चीन सीमा पर बने हालातों को लेकर सरकार की चुप्पी से तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है और इस संकट काल में अनिश्चितता को बल मिल रहा है। भारत सरकार को साफ-साफ देश को बताना चाहिए कि असल में आखिर हो क्या रहा है।’