न्यूज डेस्क(भोपाल)- राजधानी में कोरोना मरीजों के ठीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल से 13 और चिरायु अस्पताल से 22 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। हमीदिया अस्पताल से ठीक हुए मरीजों को प्रबंधन द्वारा सेनेटाइजर और मास्क दिया गया। साथ ही ठीक हुए मरीजों को कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतने की सलाह दी गई। कोरोना महामारी को हराकर अपने घरों को लौटने से पहले मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर, नर्स और कर्मचारियों और जिला प्रशासन का कोरोना संक्रमण से लड़ने में मदद के लिए धन्यवाद भी दिया।
Edit by RD Burman