न्यूज डेस्क(भोपाल)- नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी को अशोका गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी गोलू विश्वकर्मा ने बिजली कालोनी में रहने वाले डी.एम. सोनवाने के घर में घुस कर दिनदहाड़े सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब आठ लाख रूपए के माल पर हाथ साफ किया था। आरोपी को पकड़ने के लिए अशोका गार्डन पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी के ऊपर 25 हजार का इनाम रखा था। आरोपी के पास से चोरी के लिए इस्तेमाल की गई चोरी बाइक, देशी पिस्टल, कारतूस बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई बड़ी चोरी करना भी कबूल किया है। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
Edit by RD Burman