न्यूड डेस्क(भोपाल)- राजधानी में एक बार फिर टिड्डी दल का अक्रमण हुआ है। भोपाल के न्यू मार्केट इलाके में टिड्डी दल को देखा गया। टिड्डियों का झुंड मंत्रालय की बिल्डिंग पर जा बैठा। टिड्डियों के हमले के बाद मंत्रालय कर्मचारियों ने खिड़की और दरवाजों को बंद किया। इसके पहले रविवार को टिड्डी दल ने राजधानी में अपना डेरा जमाया था। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने केमिकल का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया किया था।
Edit by RD Burman