न्यूज डेस्क(भोपाल)- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं
का बीजेपी में आने का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने 300 से ज्यादा समर्थकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया। इस मौके पर राजवर्धन सिंह ने कहा कि हम राष्ट्र के सेवक हैं और राष्ट्र की सेवा सिर्फ बीजेपी में रहकर हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंधिया के बीजेपी में आने के बाद पांच हजार और कार्यकर्ता बीजेपी की सदस्यता लेंगे। गौरतलब है कि सिंधिया के कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके समर्थकों का कांग्रेस से पलायन लगातार जारी है। सभी समर्थन एक-एक कर बीजेपी की सदस्यता भी लेते जा रहे हैं।
Edit by RD Burman