न्यूज डेस्क: उत्तरप्रदेश के कानपुर में 7 नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का मामला सामने आया है, दरअसल जारकीय बालिका संवासिनी गृह में 57 बलिकाएं कोरोना संक्रमित पाई गई, जिसके बाद सभी लड़कियों के कोरोना टेस्ट कराए गए, जहां टेस्स के दौरान आई रिपोर्ट मे पता चला कि इनमें से 7 नाबालिग लड़कियां गर्भवती है, जिससे काफी सवाल उठने लगे हैं| सूचना के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाईलेवल जांच की मांग उठाई है वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को संज्ञान में लिया तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि शेल्टर होम में आने वाली लड़कियां पहले से गर्भवती थीं, मेडिकल प्रोटोकॉल के तहत रिकॉर्ड रूम से दस्तावेज निकाले जाएंगे। और सभी बिंदुओं की जांच होगी|
गौरतलब, शेल्टर होम में एक लड़की को बूखार और सीने में जलन की शिकायत पर उसे अस्पताल लेजाया गया, डॉक्टर्स ने छात्रा का कोरोना टेस्ट कराया जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद शेल्टर होम में रहने वली सभी लड़कियों सहित स्टाफ के भी कोरोना सैंपल लिए गए।
Edit by-vasundhara