न्यूज डेस्क(छतरपुर)- कोरोना महामारी की बीच प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। गुड़गांव से बड़ा मल्हरा के मदनीपुर गांव लौटे युवक का सैंपल लेने के बाद युवक को क्वारंटिन नहीं किया गया। लापरवाही की हद तब हो गई जब युवक एक शादी समारोह में खाना बनाने के लिए पहुंच गया। युवक की जब जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासान में हड़कंप मंच गया।
प्रशासन ने करवाई दूल्हा-दुल्हन की शादी
युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन ने युवक को तलाशते हुए शादी समारोह में पहुंचे। मौके पर पहुंचे सीईओ हिमांशु चंद्र ने दूल्हा-दुल्हन की अपने सामने शादी करवाई। उसके बाद शादी समारोह में मौजूद 87 लोगों को गांव के स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया। पॉजिटिव युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। युवक के संपर्क में आने वाले लोगों का सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाया गया है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज के खिलाफ होम क्वॉरेंटाइन से भागने का मामला कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ बीएमओ को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।