Saturday, June 3

चार दिन बाद 100 से नीचे पहुंचा आंकड़ा, बुधवार को 72 नए मरीज मिले, 45 स्वस्थ्य होकर घर लौटे 

चार दिन बाद 100 से नीचे पहुंचा आंकड़ा, बुधवार को 72 नए मरीज मिले, 45 स्वस्थ्य होकर घर लौटे 


भोपाल। बुधवार को भोपाल में कोरोना के 72 नए मरीज मिले है और 45 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौटे। चार दिन बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब 100 से कम पॉजिटिव मरीज मिले हैं। नवदुनिया अखबार के रविवार को 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिन आने के बाद अब भोपाल के एक सांध्य दैनिक अखबार के वरिष्ठ संपादक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

शाहिद कालोनी करोंद से एक, ऐशबाग स्टेडियम से 3 , एलआईजी गीतांजलि कॉम्प्लेक्स से दो, पलक होटल रायसेन रोड से एक , अरेरा कालोनी से एक, शीतल धाम होशंगाबाद रोड से दो, एसआरजी कैम्पस अवधपुरी से तीन और प्रेमपुरा भदभदा रोड से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला है। भोपाल में कुल मरीज 3853 हो गए हैं, इनमें से 2798 ठीक हो चुके हैं। 125 लोगों की मौत हो गई है और कुल एक्टिव 930 हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.