Saturday, March 15

भोपाल में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक ही परिवार के 4 संक्रमित, एम्स में दो की मौत

भोपाल में 39 कोरोना पॉजिटिव मिले, एक ही परिवार के 4 संक्रमित, एम्स में दो की मौत


भोपाल. अनलॉक -1 के बाद राजधानी भोपाल में रोजाना 40 से 50 कोरोना पॉजिटिव मरीज लगातार मिल रहे हैं। रविवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में फिर 39 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें ईदगाह हिल्स की प्रिंस कॉलोनी से एक ही परिवार के 4 सदस्य संक्रमित हुए हैं। शाहजहानाबाद से 5 और बैरागढ़ से 5 नए मामले सामने आए हैं। कोटरा सुलतानाबाद, जहांगीराबाद, इंड्स टाउन और बाणगंगा क्षेत्र से भी संक्रमित मिले हैं। वहीं, एम्स में 2 मरीजों की मौत की खबर भी है, जिसमें एक 65 साल का बुजुर्ग और एक 15 साल का किशोर शामिल है।

सोमवार को आएगी विधायकों की जांच रिपोर्ट…

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के बाद अब भाजपा विधायक ओम प्रकाश सकलेचा, उनकी पत्नी और छोटे भाई कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बड़ी बात ये है कि 19 जून को हुए राज्यसभा चुनाव में सकलेचा ने भी वोट डाला था। 18 जून को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक, मॉक पोल और भोजन कार्यक्रम में भी वह मौजूद थे। इस खबर के बाद बीजेपी विधायकों में हड़कंप मच गया और इसके बाद रतलाम ग्रामीण से दिलीप कुमार मकवाना, मंदसौर जिले के यशपाल सिंह सिसोदिया, देवी लाल धाकड़, मनावर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, सिसोदिया की पत्नी और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने भोपाल के जेपी हॉस्पिटल में कोरोना टेस्ट कराया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार तक आने की संभावना है। तब तक कई विधायकों को क्वारेंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *