भोपाल. गुरुवार को राजधानी भोपाल में 44 व्यक्तियों की कोरोना रिपोट पॉजिटिव आई है और 50 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इनमें से अधिकांश चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। हालांकि, शहर में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है।
दूसरी तरफ, भारत में कोरोना के कुल मरीज 4 लाख 90 हजार 401 हो गए हैं। एक्टिव केस 1,89,463 है। ठीक हुए मरीजों की संख्या 2 लाख 85, 636 है। जबकि 15301 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 17,296 नए मामले सामने आए हैं जबकि 407 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 13940 मरीज ठीक हुए है। रिकवरी रेट 58.24% पहुंच गया है।