Saturday, October 12

मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगी शूटिंग, शूटिंग के उपकरणों को रोजाना सेनिटाइज करना होगा

मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगी शूटिंग, शूटिंग के उपकरणों को रोजाना सेनिटाइज करना होगा


भोपाल. देश के कई हिस्से कोरोना की चपेट में हैं। खासतौर पर महानगरी मुंबई की हालत सबसे खराब है और पिछले तीन महीने से मुंबई में शूटिंग बंद है। ऐसे में मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में शूटिंग करने की अनुमति देने का प्लान बनाया है। सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं और मध्य प्रदेश में जल्द  शूटिंग शुरू होगी। हालांकि,  शूटिंग के उपकरणों को रोजाना सेनिटाइज करना होगा।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी कर दी है और उन्होंने कहा है कि गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा। खूबसूरत लोकेशंस पर एक बार फिर फिल्म, सीरियल एवं वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकेगी।

सीरियल्स की शूटिंग 28 जून से और फिल्मों की शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। शूटिंग के दौरान सिर्फ 15 क्रू मेंबर्स को वहां रहने की छूट मिलेगी। शूटिंग में भाग लेने वाले लोगों को स्वस्थ्य रहने का घोषणापत्र ‘एनेक्जर-ए’ भरना होगा। एडवाइजरी के तहत लोकेशन पर 15 क्रू मेंबर इनडोर शूटिंग के लिए तथा ऑउटडोर पर 30 व्यक्तियों की ही अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *