भोपाल. राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है, लेकिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या में 10 दिनों तक चले लॉकडाउन से संख्या थोड़ी कम हुई। पिछले सप्ताह 200 से ऊपर पॉजिटिव मरीज मिल रहे थे, जिनमें अब लगातार गिरावट आ रही है। मंगलवार को सुबह आई रिपोर्ट में 108 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जांच रिपार्ट फिर से पॉजिटिव आने के कारण वह अभी लगभग 1 सप्ताह हॉस्पिटल में ही रहेंगे।
मंगलवार को जीएमसी के 3 डॉक्टर्स,पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के 1 डॉक्टर और 2 अन्य डॉक्टर्स समेत कुल 6 डॉक्टर्स संक्रमित पाए गए हैं। ई-2 अरेरा कॉलोनी निवासी एक ही परिवार के 5 सदस्य। इसमें 4 महीने का बच्चा भी शामिल है।
जिला जेल से भी 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा शाहपुरा,चूनाभट्टी, शाहजहानाबाद, बैरागढ़, गोविंदपुरा, अरेरा कॉलोनी समेत कई क्षेत्रों से मिले संक्रमित। बीजेपी नेता ध्रुव नारायण सिंह भी संक्रमित पाए गए हैं।