भोपाल. भोपाल की जेलों में पहुंचा कोरोना, गुरुवार को जिला जेल में 3 कैदी संक्रमित मिले। सेंट्रल जेल में भी एक पॉजिटिव मिला है। गुरुवार को 214 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एमपी बोर्ड के ऑफिस में एक प्रोग्रामर के पॉजिटिव मिलने से ह़ड़कंप मच गया है। इसके बाद से हफ्ते भर से 12वीं का रिजल्ट तैयार करने में दिन-रात जुटे रहे कर्मचारी डरे हुए हैं। बोर्ड ऑफिस दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
पहले भी बोर्ड कॉलोनी में निवासरत दो पॉजिटिव मिल चुके हैं। कर्मचारी संगठनों ने बोर्ड आफिस कॉलोनी को सेनेटाइजर कर मंडल कार्यालय को 7 दिन के लिए बंद करने की मांग की है।