छतरपुर. प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29 हजार 463 पर पहुंच गया, पूरे प्रदेश में चार महीने में 830 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मंत्री अरविंद भदौरिया के बाद जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट पॉजिटिव हो गए हैं।
छतरपुर में दो दिन पहले जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले समीर खान ने रात में महोबा रोड के कोविड-19 सेंटर में फांसी लगाकर जान दे दी। यहां युवक का इलाज चल रहा था। इससे पहले रात 10 बजे कमिश्नर-कलेक्टर भी सेंटर का दौरा करने पहुंचे थे। चाक-चौबंद व्यवस्था के बाद भी युवक पंखे से कैसे लटक गया। बताया गया है कि 35 वर्षीय युवक समीर खान कांग्रेस नेता मोहम्मद करीम का भतीजा था। उसने रात करीब 12 बजे सेंटर में फांसी लगाई। मेडिकल टीम और पुलिस की निगरानी के बीच मरीज का फांसी लगाकर आत्महत्या करना कई सवाल खड़े कर रहा है।